boltBREAKING NEWS

रेलवे ट्रैक पर लेटे हुए युवक की ट्रेन से कटकर मौत

रेलवे ट्रैक पर लेटे हुए युवक की ट्रेन से कटकर मौत

अजमेर शहर के जोसगंज एरिया में सोमवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह रेलवे ट्रैक पर लेटा था और अचानक ट्रेन आ गई। सूचना के बाद रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस को सूचना की।

पुलिस ने शव को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल, मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस जांच में जुटी है। आरपीएफ की सब इंस्पेक्टर चंचल ने बताया कि सुबह 10 बजे करीब इलेक्ट्रिक ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। लोको पायलट ने बताया कि युवक पहले से ही ट्रैक पर लेटा हुआ था और ट्रेन से कट गया।

इसके बाद उसने सूचना की और आरपीएफ मौके पर पहुंची। यहां रामगंज, अलवर गेट और आदर्श नगर थाना पुलिस भी पहुंच गई। आसपास में मृतक के बारे में पता किया, लेकिन फिलहाल कुछ पता नहीं चला। शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।